Ticker

6/recent/ticker-posts

दूरदर्शन पर आज देखें स्वास्थ्य कार्यक्रम "डॉक्टर कहत हे'

 



रायपुर । दूरदर्शन केंद्र रायपुर से समय-समय पर जन रुचि और अवसर विशेष को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का निर्माण और प्रसारण किया जाता है । इसी कड़ी में दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की परिकल्पना एवं निर्देशन में कार्यक्रम "डॉक्टर कहत है" का प्रसारण 13 जनवरी को शाम 6 बजे और रात्रि 10 बजे प्रसारित किया जाएगा । इस कार्यक्रम में डॉ आँचल अग्रवाल, गर्भधारण में होने वाली समस्या ,कारण और निदान पर अपने विचार रखेंगी । कार्यक्रम का संचालन डॉ. हर्षिता शुक्ला करेंगी । इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता कार्यक्रम अधिशासी बालकृष्ण श्रीवास्तव है। ज्ञात हो कि दूरदर्शन छत्तीसगढ़, टाटा प्ले चैनल नं.1174 एवं डीडी फ्री डिश पर देखा जा सकता है। खुशी की बात है कि दूरदर्शन छत्तीसगढ़ अब ओटीटी प्लेटफार्म waves पर भी उपलब्ध है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है ।यह कार्यक्रम भविष्य में डीडी छत्तीसगढ़ के यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकेगा।



Post a Comment

0 Comments