Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के अंतिम रिहर्सल का कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण


नारायणपुर। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बालक हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने कार्यक्रम अनुसार बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहीदों के परिजनों से मुलाकात व सम्मान एवं पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कार्यक्रमों के रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को गरिमामय और प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए। मार्चपाप्ट के परेड कमाण्डर डीएसपी कुलदीप बंजारे और सहायक कमाण्डर उप निरीक्षक संजय टोप्पो हैं, जिनके द्वारा 14 दलों को कमाण्ड करते हुए मार्चपास्ट का रिर्हसल कराया गया। 09 विद्यालयों के छात्रा छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि की भूमिका पर अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई थे, जिसके साथ कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एसडीएम गौतम पाटिल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, रक्षित निरीक्षक मोहसीन खान सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments