Ticker

6/recent/ticker-posts

लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लाखों की ठगी करने वाले आरोपी अफसर अली को गिरफ्तार कर लिया है। अफसर अली ने राहुल कुमार गर्ग नामक व्यक्ति से 46 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की थी।

पुलिस के अनुसार, राहुल कुमार गर्ग ने थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सिंगापुर सिटी कोटा रोड रायपुर का निवासी है और रीच स्टील प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का संचालक है। राहुल की कंपनी आयरन एवं स्टील के वेयरहाउस के कार्य से संबंधित है, जिसका ऑफिस शॉप नंबर 120 पिथालिया प्लाजा के.के. रोड थाना गंज रायपुर में स्थित है।

राहुल ने बताया कि उन्हें अपनी कंपनी के कार्य हेतु लेबर की आवश्यकता थी, जिस दौरान मुंबई निवासी अफसर अली द्वारा उनसे संपर्क किया गया था। अफसर अली ने राहुल को बताया था कि यदि वह उन्हें उनके बताए अनुसार पेमेंट भेजेंगे, तो वह राहुल को उनके वेयरहाउस के लिए लेबर सप्लाई करेंगे।

राहुल ने अफसर अली की बातों पर विश्वास कर उन्हें दिनांक 08.11.2023 से 25.11.2023 तक अलग-अलग किश्तों में कुल 46 लाख 20 हजार रुपये स्थानांतरित किए थे। लेकिन अफसर अली द्वारा लेबर सप्लाय नहीं किया गया।

राहुल कुमार गर्ग ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने अफसर अली के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने अफसर अली की पतासाजी कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

अफसर अली को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अफसर अली के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने राहुल कुमार गर्ग को आश्वस्त किया है कि उन्हें न्याय मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments