बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र बीजापुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। पुलिस व नक्सलियों के बीच तड़के की सुबह से चल रही मुठभेड़ में कई नक्सली मारे जाने की जानकारी मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि मद्देड़ थाना क्षेत्र के कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगल में यह मुठभेड़ जारी हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली नेशनल पार्क के बंदेपारा इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी हैं। इस सूचना पर सुरक्षा बल माओवादी विरोध अभियान में निकल गए। इस अभियान के दौरान पुलिस व नक्सलियों का आमना-सामना हुआ। जिसके चलते दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। खबरों के मुताबिक जवानों ने कई नक्सलियों को ढेर कर दिया है।
बता दें कि अब भी पुलिस व नक्सलियों के बीच रुक रूककर फायरिंग हो रही है। इधर सूत्रों के मुताबिक इस घटना में चार से पांच नक्सली के ढेर होने की खबर हैं। नक्सलियों के बड़े लीडर की भी मारे जाने की खबर मिली है। फिलहाल इलाके में पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी हैं।
0 Comments