Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न, गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर विशेष जोर


बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। कलेक्टर ने नए साल से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयीन समय का कड़ाई से पालन करने और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही से जनता के कार्यों में विलंब नहीं होना चाहिए।

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर ने आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों पर चर्चा करते हुए सभी विभागों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर भव्य झांकियां निकाली जाएंगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने सभी सरकारी कार्यालयों को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रोशनी करने के निर्देश भी दिए।

धान खरीदी और महतारी सदन योजना की प्रगति की समीक्षा

बैठक में कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी और उसके उठाव की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को धान के परिवहन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, महतारी सदन योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि हर ग्राम पंचायत में महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और उनके सशक्तिकरण में मदद मिलेगी।

 कलेक्टर ने सुकन्या योजना के तहत अब तक खोले गए खातों की समीक्षा की और इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने शिक्षा विभाग से उल्लास कार्यक्रम की प्रगति और स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र संबंधी कार्यों की जानकारी ली।

बैठक में अपर कलेक्टर  अनिल बाजपेयी, एडीएम  प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर अंकिता गर्ग, एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी विभागों को समय-सीमा के प्रकरणों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments