उत्तर बस्तर कांकेर। नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2025 के तहत शनिवार 15 फरवरी को ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। इसके पहले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने आज मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही नियमानुसार मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश रिटर्निंग ऑफिसर को दिए।
आज दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने न्यू कम्युनिटी हॉल स्थित मतगणना स्थल का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतगणना हेतु टेबल, गणना अधिकारी एवं गणन अभिकर्ता का निर्धारित स्थान, विभिन्न प्रपत्र और राउंडवार टेबुलेशन की जानकारी ली। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था सहित प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार के बारे रूबरू हुए। कलेक्टर ने निर्धारित समय पर मतों की गणना शुरू करने एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश रिटर्निंग ऑफिसर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए। उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद कांकेर हेतु न्यू कम्युनिटी हॉल स्थित मतगणना केन्द्र में कुल 11 टेबल लगाई जाएगी, जिस पर दो चक्रों में ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। इसमें पालिका अध्यक्ष एवं 21 वार्ड पार्षदों के लिए मतों की गणना कल सुबह 09 बजे से होगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर जितेन्द्र कुमार कुर्रे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल तथा एसडीएम कांकेर अरूण वर्मा उपस्थित थे।
0 Comments