रायपुर, 15 फरवरी भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ के निकाय चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई दी है और प्रदेश की जागरूक जनता, समर्पित कार्यकर्ताओं एवं समर्थन देने वाले सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह जीत जनता के अपार विश्वास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन सरकार की विकासपरक नीतियों का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रचंड बहुमत से भाजपा को विजयी बनाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह भाजपा के साथ थी, है और सदैव रहेगी। यह चुनावी परिणाम केवल एक जीत नहीं, बल्कि विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की नीतियों पर जनता की मुहर है।
0 Comments