बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ रियासत के राजमहल परिवार को एक बार फिर क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला है। राजमहल परिवार के सुपुत्र युवराज शरण सिंह को जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से प्रत्याशी के रूप में चुना गया है। उन्होंने जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने राजपरिवार के प्रति अपना समर्थन जताते हुए नामांकन रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
युवराज शरण सिंह को सरल, सहज और जनसेवा के प्रति समर्पित व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है। क्षेत्र की जनता उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को भली-भांति जानती और समझती है, यही वजह है कि आज एक बार फिर राजमहल परिवार को सेवा का अवसर मिला है।
नामांकन दाखिल करने के बाद युवराज शरण सिंह ने कहा "मैंने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखते हुए चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। मेरा पहला मकसद क्षेत्र का विकास करना है और मैं हर स्तर पर लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत रहूंगा।"
नामांकन रैली के दौरान बिलाईगढ़ क्षेत्र के विभिन्न समाजों के लोग और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। राजमहल परिवार के प्रति सम्मान और समर्थन का यह नजारा चुनावी माहौल में उत्साह और विश्वास की झलक दिखा रहा था।
0 Comments