Ticker

6/recent/ticker-posts

राजनांदगांव निगम के लिए शैंकी बग्गा की अनुशंसा

 


राजनांदगांव । ज्ञान ज्योति हाई स्कूल रेवाडीह, राजनांदगांव पं.क्र.2766, रेवाडीह राजनांदगांव द्वारा संचालित, के संस्थापक एवं संचालक नरेनद्र कुमार पंचभावे सेवानिवृत्त - वि.खं. शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा नव निर्वाचित पार्षद मान. सरदार शैंकी बग्गा जी मिलनसार, कर्मठ, जुझारू प्रतिनिधि वार्ड क्र.24, शीतला माता वार्ड को नगर निगम राजनंादगांव का अध्यक्ष बनाये जाने की अनुशसा करते है।

1. वह प्रतिनिधि शिक्षित व अधिकारी वर्ग से है। योग्यता अनुसार कार्य का विभाजन होना चाहिए।

2. अपने निकटतम प्रतिद्वंदि बहुचर्चित प्रत्याशी को अच्छे मतों से पराजित किया। समाज सेवी, मिलनसार, कर्मठ, जुझारू, सक्रिय व अभिमानी नही है। शहर के विकस में उनका योगदान बना रहेगा। संस्कारधानी राजनांदगांव की एक नई पहचान बनायेगा। उपयुक्त कारणों से सरदार जी शैंकी बग्गा जी को नगर पालिका निगम का नव निर्वाचित अध्यक्ष बनाये जाने की अनुशंसा करते है।

Post a Comment

0 Comments