Ticker

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर-एसपी ने किया मतदान केंद्रों व स्ट्रॉंग रुम का निरीक्षण


बलरामपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान कलेक्टर राजेन्द्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण व स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में नगर पालिका परिषद बलरामपुर व तहसील कार्यालय रामानुजगंज में नगर पालिका परिषद रामानुजगंज के लिए बनाए गए स्ट्राँग रुम का अवलोकन किया। उन्होंने मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान कार्य हेतु किये गये व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्राँग रूम के निरीक्षण के दौरान स्ट्राँग रूम में किये गए सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, एसडीएम बलरामपुर अमित श्रीवास्तव, एसडीएम रामानुजगंज देवेन्द्र प्रधान, तहसीलदार सहित निर्वाचन कार्य मंम संलग्न अन्य अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगरीय निकाय चुनाव 2025 के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी नगरीय निकायों में सुचारू रूप से शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं ने बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर मतदाताओं में  उत्साहपूर्ण माहौल रहा, जहां मतदाताओं ने मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई। लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में पहुँचे, जिनमें युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी शामिल थे। प्रशासन द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं के व्यवस्था की गई थी साथ ही चुनाव प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा का इंतेजाम भी किया गया था।

Post a Comment

0 Comments