भिलाई। महापौर निर्मल कोसरे के पेश बजट को सदन ने किया पारित शहीद स्मारक की तर्ज पर बजरंग पारा में बनेगा इनडोर स्टेडियम केनाल रोड बनाने 30 करोड़ रुपए का रखा गया प्रावधान नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा क्षेत्र में विकास के लिए महापौर निर्मल कोसरे ने अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश किया। उन्होंने इस बार निगम क्षेत्र के विकास के लिए 334 करोड रुपए का बजट पेश किया गया है। इस बार के बजट में वार्षिक आय अनुमान 34372 लाख रुपये का और व्यय 32232 लाख अनुमानित है। महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि सवा लाख की आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने मोरिद जलाशय से उरला वाटर प्लांट को पानी की आपूर्ति होगी। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का प्राविधान बजट में किया गया है। भिलाई-3 से चरोदा तक तांदुला की शाखा नहर पर केनाल रोड निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये बजट रखा गया है।
महापौर कोसरे ने शुक्रवार को सदन में बजट प्रस्तुत किया। सत्ता पक्ष विपक्ष के बीच बहस के बाद इसे पारित कर दिया गया। बजट में सिरसा मार्ग के पास स्थित एसएलआरएम सेंटर के पास पुराने वार्डो को हरा भरा करने गार्डन भी सोमनी नाला, देवबलोदा एवं दादर में तीन स्थानों पर चेक डेम निर्माण, सभी वार्डों में गार्डन निर्माण, मिलाई तीन चंदूलाल चंद्राकार व्यावसायिक परिसर से मटन मार्केट हटा सिरसा-सोमनी चौक के पास करने, शहीद स्मारक की तर्ज पर एक इनडोर स्टेडियम बजरंग पारा में बनाने निर्णय हुआ। जी केबिन से देवबलौदा तक प्रकाश व्यवस्था, सराहनीय मंगल भवन वार्ड 17 मिलाई तीन, मंगल भवन वार्ड 20 चरोदा भवन में 16 लाइट प्रकाश व्यवस्था, जल स्वास्थ्य सुविधा के लिए 9418 लाख का अनुमान प्रावधानित है।
स्वास्थ्य विभाग नगर पालिक निगम सिसई चरख लघु उद्योग और ओपन जिम भी होगा फिल्टर प्लांट में नवीन पाइप लाइन के ध्यम से जोड़कर जल प्रदा योजना के लिए प्रावधान रखा है। उच्च स्तरीय पानी टैंक की निर्माण, वार्ड एक ट्रांसपोर्ट नगर हाथ खोज वार्ड ग्राम 19 पदुमनगर पंचशील नगर वार्ड 31, 32, 33 देव बलौदा, वार्ड 24 आदर्श नगर चरोदा वार्ड 37 सिरसा भाटा सफाई व्यवस्था पर खर्च होगा। वार्ड साथ विश्व बैंक कॉलोनी में पुष्प वाटिका निर्माण, वार्ड 18 उत्तर वसुंधरा नगर में पुष्प वाटिका निर्माण के अलावा सिरसा कला में जल कार्य फुटपाथ निर्माण वृक्षारोपण चौपाटी भी बनाया जाएगा। वार्ड 8. 11, 13, 19, 20, 23, 24, 25 एवं 26 में लघु उद्योग, ओपन जिम स्थापना की जाएगी। सिरसा गेट चौक से गुजरने वाली नहर में कैनल रोड निर्माण कार्य किया जाएगा। वार्ड 14 में मिनी स्टेडियम का-भी विकास किया जाएगा।
खदान को चौपाटी के रूप में विकसित करने दो करोड़ रुपये का प्राविधान किया है। 11 मुक्तिधाम का उन्नयन, दो खेल ग्राउंड जरवाय एवं गनियारी में बनाने, भिलाई तीन स्थित मिनी स्टेडियम को भी पूरा करने का प्राविधान है। स्वच्छता को देखते हुए सेग्रीगेशन प्लांट, 75-75 लाख की लागत से विश्व बैंक कालोनी, दादर नाला के पास एसटीपी प्लांट का निर्माण, ग्राम गनियारी में एक करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन बनेगा। इस दौरान सभापति कृष्णा चंद्राकर, प्रतिनिधि दिलीप पटेल, सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष खिलावन वर्मा, संतोष तिवारी, पार्षद भारती सूर्यवंशी, डे साब वर्मा, तुलसी ध्रुव, पूर्व पार्षद राम कुमार सूर्यवंशी, आशीष वर्मा समेत भाजपा कांग्रेस के पार्षद मौजूद थे।
0 Comments