Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता की मिसाल: गरियाबंद की महिलाएं दे रही निस्वार्थ योगदान

गरियाबंद । जिले के ग्राम पंचायत कुटेना में प्रातः उठते ही ये स्वाभिमानी महिलाएं जुट जाती है गांव को स्वच्छ और साफ बनाने की कवायद में। गांव गरिमा स्व सहायता (स्वच्छाग्रही) समूह की महिलाए गांव को स्वच्छ रखने का कार्य करती है। प्रारंभ में इनको गांव के लोगो की आलोचनाओ का सामना करना पड़ा। किन्तु इन महिलाओं के निरंतर प्रयासों से ही आज पूरे गांव में स्वच्छता, लोगों के स्वभाव में समाहित हो पाई है। इन्होंने दिखा दिया कि स्वच्छता इनके संस्कारों में है।

रायपुर गरियाबंद के मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पोंड में राधा रानी स्वसहायता समूह की महिलाओं के द्वारा अपने गांव में जागरूकता फैलाने एवं गांव को स्वच्छ रखने का कार्य किया जाता है। इनके निस्वार्थ भाव से किये गये इस कार्य के कारण ही गांव को ओ.डी.एफ प्लस की एक नई पहचान मिली है। इन समूह की महिलाओं के द्वारा इस कार्य से, अपने स्वयं की समृद्धि का मार्ग भी तैयार कर लिया है। इनके द्वारा गांव को स्वच्छ रखने के साथ-साथ आजीविका का स्त्रोत भी बना लिया है।

Post a Comment

0 Comments