नारायणपुर। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लिया गया। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा चिन्हांकित ग्रामों मे पेयजल, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने, अंगनबाड़ी भवन, खेल मैदान, लाईब्रेरी और उपस्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ममगाईं ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने, राजस्व पखवाड़ा आयोजित करने, स्कूल भवन में शौचालय मरम्मत व बाउंड्रीवाल निर्माण करने, विद्युत विहीन आंगनबाड़ियों में विद्युतीकरण करने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में प्रगति लाने, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्यो को समय पर पूर्णं करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, जिले के आत्म समर्पित नक्सली और नक्सल पीड़ित परिवारों की समस्याओं का समाधान करने एवं सदस्यों को शासकीय सेवा में नियुक्ति देने तथा पुनर्वास योजना से लाभान्वित तथा नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के वारिशान को शासन की पूनर्वास योजना के तहत् नौकरी प्रदाय करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए शासकीय मत्स्य बीज उत्पादन अंतर्गत नर्सरी पोखर हेतु शासकीय भूमि आबंटन करने, राजस्व संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने, सेवा निवृत्त पश्चात् शेष एवं देय स्वत्यों का भुगतान करने, जीएडी कॉलोनी डुमरतराई में हो रही समस्याओं का निराकरण करने, मेटानार के घर घर में विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने, अवैध निर्माण रोकने, आश्रम छात्रावासों के समस्याओं का निराकरण करने, 08 मई 2025 विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत् हितग्राहियों के सत्यापन में तेली लाने, अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने, जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र शतप्रतिशत बनवाने, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त हुए आवेदनां का शीघ्र निराकरण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए नलजल योजनांतर्गत संचालित पानी टैंक रिपेयरिंग एवं प्लास्टिक टंकी एवं सोलर पंप लगाने, पेयजल की समस्या को निराकरण करने, आपदा पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजातियों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय कर रोजगार से जोड़ने निर्देशित किया।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेन्द्र महिलांग सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments