Ticker

6/recent/ticker-posts

रायपुर महापौर ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

 


रायपुर। रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने होली के बाद शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मौदहापारा, एम.जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक सहित प्रमुख बाजारों और मार्गों का दौरा किया। इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, जोन 2 के जोन कमिश्नर डॉ. आर.के. डोंगरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। महापौर ने राजधानी की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए।

महापौर ने मौदहापारा मुख्य मार्ग, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक और एम.जी. रोड का पैदल निरीक्षण किया। उन्होंने मौदहापारा में मारुति सेल्स शो रूम के सामने नाली पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने का आदेश दिया। साथ ही, के.के. रोड पर नालियों पर बनाए गए अवैध पाटों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी दी कि वे स्वयं इन पाटों को हटा लें, अन्यथा नगर निगम अभियान चलाकर थ्रीडी मशीन से नालियों को कब्जामुक्त करेगा।

महापौर ने मौदहापारा में लगने वाले संडे बाजार का भी निरीक्षण किया और दुकानदारों को सड़क किनारे व्यवस्थित तरीके से बैठने की हिदायत दी, ताकि यातायात प्रभावित न हो। उन्होंने एम.जी. रोड पर स्थित होटल मंजू ममता के संचालक को सड़क पर व्यवसाय न करने की कड़ी चेतावनी दी।

महापौर ने एम.जी. रोड पर शाम को लगने वाली चौपाटी के दुकानदारों को प्लास्टिक की प्लेट, गिलास आदि का उपयोग पूरी तरह बंद करने और इसके बजाय कांच के बर्तनों का उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कचरा नालियों में फेंकने से जलभराव और मच्छरों के बढ़ने की समस्या उत्पन्न होती है। महापौर ने सफाई नियमों का पालन न करने वाले दुकानदारों पर पहले चेतावनी देने और फिर भी न मानने पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments