मोहला। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सोमवार को बजट पेश किया गया। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के व्यावसायी सलीम ने कहा कि यह बजट समावेशी बजट है और सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट से व्यवसायी लोगों को अपना अच्छा व्यवसाय करने का सुनहरा अवसर मिलेगा । उन्होंने कहा कि बजट में रखा गया प्रावधान राज्य के लोगों को उत्साह वर्धन करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में रखे गए प्रावधान से राज्य के सभी क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि नवीन जिला मोहला मानपुर में भी इस बजट का व्यापक असर देखने को मिलेगा। उन्होंने बजट को राज्य के हितार्थ में एक उल्लेखनीय उपलब्धि बताया है।
0 Comments