गरियाबंद। समग्र शिक्षा के तहत् समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले जिले के दिव्यांग बच्चे 05 एवं 06 मार्च को स्व. बी. आर. यादव खेल परिसर बहतराई सीपत रोड बिलासपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसी तारतम्य में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से 20 बच्चों एवं उनके पालकों सहित संबंधित स्टॉफ को ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना किया। साथ ही दिव्यांग बच्चों को चॉकलेट प्रदान कर कार्यक्रम में शामिल होने की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जी.आर. मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक के.एस. नायक, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग डी.पी. ठाकुर सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्रीड़ा, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यकम 2024-25 में आयोजित होने हेतु जिले से 20 दिव्यांग बच्चें 20 पालक, सहित 4 बी.आर.पी.समावेशी शिक्षा एकता रात्रे, तुलजा ध्रुव, दिलीप भारती, रेखराज चहांडे एवं 01 स्पेशल एजुकेटर ओम नारायण पटेल रवाना हुए। उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिले के दिव्यांग बच्चे खेल, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
0 Comments