सुकमा: आज़ादी के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा के रायगुड़म गाँव में किसी गृहमंत्री या वरिष्ठ नेता ने कदम रखा है। राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा बाइक पर सवार होकर ग्रामीणों के बीच पहुँचे और उनसे संवाद किया।
डिप्टी सीएम ने जगरगुंडा के रायगुड़म क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों से भी मुलाक़ात की और नक्सल प्रभावित इलाके में शांति बहाली के प्रयासों की समीक्षा की। यह इलाका लंबे समय से नक्सलियों के प्रभाव में रहा है। अब यहाँ सरकारी प्रशासन की पहुंच हुई है।
डिप्टी सीएम ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
0 Comments